श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन टूटता नजर आ रहा है. गठबंधन के सहयोगी दल नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी के तीन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इस एलान पर गठबंधन के दूसरे सहयोगी दल पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एतराज जताया है. इसे भी पढ़ें : CG NEWS : पुलिस और जीएसटी विभाग ने जब्त किया दो गाड़ी कबाड़, मालिक पर ठोका साढ़े पांच लाख का जुर्माना

फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कान्फ्रेंस बीते कुछ महीनों से अलग-अलग संकेत दे रही है. चंद हफ्ते पहले नेशनल कांफ्रेंस के एनडीए के साथ मिलने की खबर के बाद अब कश्मीर की तीनों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के एकतरफा फैसले ने INDIA गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के कान खड़े कर दिए हैं.

उमर अब्दुल्ला के एलान पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुपकार डिक्लेरेशन को मजाक बनाकर रख दिया गया है. बता दें कि गुपकर घोषणापत्र पांच राजनीतिक दलों का गठबंधन है, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक सुदर्शन जेना का बीजद से इस्तीफा, कहा- कुछ लोगों ने मुझे किनारे करने की साजिश रची… बीजेपी की बी टीम बन जाएगी BJD

पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का फैसला निराशाजनक और जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीदों को झटका है. वहीं इस फैसले से गठबंधन के टूट जाने के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप देख सकते हैं कि किसने गठबंधन तोड़ा है. हमने नहीं तोड़ा. यह एक अनोखा गठबंधन था, इसे टूटते हुए देखना निराशाजनक है. उन्होंने पीएजीडी को मजाक में बदल दिया है.

महबूबा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की वजह से हमने डीडीसी का चुनाव मिलकर लड़ा. बहुत सारे नेता चुनाव में नहीं उतर पाए तो वे हमारी पार्टी छोड़कर चले गए. फिर भी बड़े उद्देश्य के लिए हम एक साथ रहे. उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम आपस में ही लड़ेंगे. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले ने गोल पोस्ट ही बदलकर रख दिया है. उन्होंने इसके साथ कहा कि पीडीपी अब भी INDIA गठबंधन का हिस्सा है.