Mohammad Shami Injury: भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। इसके बाद अब बांग्लादेश के ही खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। सभी को उम्मीद थी कि इस सीरीज में सभी सीनियर प्लेयर्स वापस आएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों को एक झटका लगा है। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं।
बता दें कि भारत में बीते साल आयोजित वनडे विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाएं टखने में चोट लगी थी। बावजूद इसके, शमी विश्व कप में 24 विकेटों के साथ सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाज बने थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने मैदान से दूरी बना ली थी। इसके बाद शमी टखने की सर्जरी के लिए लंदन गए थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे, लेकिन अब यह जानकारी सामने आई है कि उनके टखने की चोट फिर से उभर आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी के जिस टखने की सर्जरी हुई थी, उसमें एक बार फिर से सूजन की शिकायत हुई है। ऐसे में शमी को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 8 सप्ताह का समय लग सकता है। इसके बाद उन्हें अपनी फिटनेस भी साबित करनी होगी। इसी साल नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी जाने वाली है। ऐसे में अब इस दौरे के लिए शमी का जाना खटाई में पड़ सकता है।
बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि शमी लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। यह न केवल टीम इंडिया और बीसीसीआई के लिए झटका है, बल्कि एनसीए के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है। बताया जाता है कि मेडिकल टीम इस पर काम कर रही है कि जल्द से जल्द मोहम्मद शमी को फिट करके मैदान में उतारा जाए। हालांकि इसमें कितना वक्त लगेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें