दिल्ली. देश में बढ़ती महंगाई के कारण पहले से ही लोग परेशान हैं.वहीं, अब LPG के ग्राहकों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. LPG सिलेंडरों के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. Indian oil ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 Kg LPG सिलेंडर के रेट 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दिया गया हैं.
अब कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दिया है. जिसके बाद 809 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा. इसके साथ ही 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बदल गए हैं. इसके रेट में 76.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब यह 1550 रुपए में मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कौन है Virat Kohli की भाभी, खूबसूरती में फैंस Anushka Sharma से कर रहे तुलना
बता दें कि बीते महीने कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडरों के रेट में 122 रुपए की कटौती की थी. इससे 19 किलो का Cylinder 1473.50 रुपए में आ गया था. हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
कमर्शियल सिलेंडर की राज्यों में ये है कीमत
बता दें कि LPG के दाम राज्य दर राज्य बदलते रहते हैं. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1550 रुपए हो गए हैं. जबकि मुंबई में 1507 रुपए हैं. वहीं Kolkata में 1629 रुपए और चेन्नई में 1687.5 रुपए प्रति सिलेंडर हैं.
इसे भी पढ़ें- India v/s England : Rahul Dravid की कप्तानी में मिली थी जीत, क्या 14 साल बाद इतिहास दोहरा पाएगी भारत?
मई में भी नहीं बदले थे दाम
सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में मई में भी कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि अप्रैल में 10 रुपए की कटौती की गई थी. दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपए था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपए कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपए हो गए. मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपए कर दिया गया था.
छत्तीसगढ़ में ये हैं दाम
LPG के दामों में बढ़ोतरी हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी में अब तक रेसिडेंशियल LPG सिलेंडर का दाम 881 रुपए थे, लेकिन आज दामों में बढ़ोतरी के बाद 906 रुपए हो गई है. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के दाम कल तक 1630 थे, जो आज बढ़ोतरी के बाद 1720 हो गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक