Politics News. उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायातवी को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान आज सपा में शामिल हो गए. उनके साथ बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भी सपा की सदस्यता ली. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फजलुर्रहमान का स्वागत करते हुए कहा, “2019 के चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान को वोट देने की अपील की थी जिन्हें जनता ने चुना. इसके बाद लोकसभा में लगातार संपर्क बना रहा. उनके आने से सपा मजबूत होगी. सपा में शामिल होने वालों से उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार में आने पर सहारनपुर से लखनऊ के लिए एक्सप्रेसवे बनाएंगे. सहारनपुर आखिरी जिला है जो दूर से आए हैं, समाजवादियों की सरकार होती तो इतना समय लखनऊ पहुंचने में नहीं लगता.”
इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: चीखते-चिल्लाते रहे लोग, रौंदती रही भीड़, किसी की टूटी पसली, किसी के फट गए फेफड़े, दम घुटने से हुई मौत
सपा में शामिल होने के बाद फजलुर्रहमान ने कही ये बात
वहीं सपा में शामिल होने पर फजलुर्रहमान ने कहा, “पिछली लोकसभा में अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी. वहां उनकी सादगी और सरलता से प्रभावित था. जो एक बार अखिलेश से मिल लेता है उन्हीं का हो जाता है. सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हो रहा हूं.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक