बरेली. सपा नेता भगवत सरन गंगवार को बड़ा जटका मिला है. MP/MLA कोर्ट ने जानलेवा हमले के 5 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. बता दें कि गंगवार पर मारपीट, तोड़फोड़ और जानलेवा हमले का आरोप लगा है. वहीं समर्थक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि 2017 में नवाबगंज कोतवाली में सपा नेता भगवत सरन गंगवार के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. जानलेवा हमले के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए से जारी गैर जमानती वारंट निरस्त किए जाने की पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार व अन्य सह अभियुक्तगण की अर्जी को स्पेशल जज एमपी/एमएलए देवाशीष ने खारिज कर दिया. एसएसपी को अनुस्मारक पत्र भेजकर 4 जनवरी 2023 को भगवत सरन को गिरफ्तार करवाकर कोर्ट के समक्ष हाजिर किये जाने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें – Big News : इस मंत्री को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानिए पूरा मामला

विशेष लोक अभियोजक अचिन्त्य द्विवेदी ने बताया कि 5 दिसंबर को भी कप्तान को वारंट के तामिल के लिए कोर्ट ने निर्देश दिया था, गिरफ्तार न किये जाने पर कोर्ट ने चिंता व्यक्त की. केस की मॉनिटरिंग हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है. भगवत पर 14 फरवरी 2017 की सुबह 9 बजे केसर सिंह के समर्थक तेजराम व उनके साथी महेंद्र गंगवार एडवोकेट पर अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक