कनाडा जाने की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। सितंबर महीने से शुरू होने वाले स्टूडेंट्स का दाखिला रद्द कर दिया गया है। अब सितंबर में जाने वाले स्टूडेंट्स जनवरी महीने में एंट्री कर सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार ओंटारियों के नार्दन कॉलेज ने घोषणा की है कि अब अगस्त-सितंबर में होने वाला सेशन जनवरी महीने में शुरू होगा जिसके चलते स्टूडेंटस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

उन्हें न तो टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे और न ही एडवांस दिए गए पैसे वापिस किए जाएंगे। वहीं, कॉलेज से मिलने वाले रिफंड में भी कटौती की जा सकती है। जनवरी सेशन स्टूडेंट्स को दोबारा से वेरिफिकेशन व अन्य औपाचारिकताओं की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

इस मामले को लेकर अभिभावकों और कनाडा की वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ने नार्दन कॉलेज को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने दाखिला रद्द करने को लेकर एतराज जताया है। बता दें कि कनाडा जाने वाले सभी स्टूडेंट्स ज्यादातर पंजाब के थे।
Big blow to students going to Canada, cancellation of admission of students starting from the month of September