कनाडा जाने की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। सितंबर महीने से शुरू होने वाले स्टूडेंट्स का दाखिला रद्द कर दिया गया है। अब सितंबर में जाने वाले स्टूडेंट्स जनवरी महीने में एंट्री कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ओंटारियों के नार्दन कॉलेज ने घोषणा की है कि अब अगस्त-सितंबर में होने वाला सेशन जनवरी महीने में शुरू होगा जिसके चलते स्टूडेंटस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
उन्हें न तो टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे और न ही एडवांस दिए गए पैसे वापिस किए जाएंगे। वहीं, कॉलेज से मिलने वाले रिफंड में भी कटौती की जा सकती है। जनवरी सेशन स्टूडेंट्स को दोबारा से वेरिफिकेशन व अन्य औपाचारिकताओं की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
इस मामले को लेकर अभिभावकों और कनाडा की वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ने नार्दन कॉलेज को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने दाखिला रद्द करने को लेकर एतराज जताया है। बता दें कि कनाडा जाने वाले सभी स्टूडेंट्स ज्यादातर पंजाब के थे।
- समय पर सारी चीजें पूरी करें नहीं तो ! मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- समान परिस्थिति वाले अन्य राज्यों का करें अध्ययन
- NTPC में वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में भारी आक्रोश, रेलवे ट्रैक को किया जाम, मांगे नहीं पूरी होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
- पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में IED एक्सपर्ट कोरसा महेश के साथ तीन हार्डकोर माओवादी हुए ढेर…
- इस देश के प्रधानमंत्री को हटाने Elon Musk बना रहे प्लान, पाकिस्तानी ग्रुमिंग गैंग पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
- Gay डेटिंग ऐप पर चल रहा था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर, पुलिस ने चार आरोपी को दबोचा