चंडीगढ़. पंजाब के वरिष्ठ नेता और कपूरथला से विधायक सुखपाल खैरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने NDPS केस रद्द किया, लेकिन ED का केस चलेगा
सुखपाल खैरा ने याचिका में दलील दी थी कि जलालाबाद में 2015 में दर्ज NDPS एक्ट केस को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही रद्द कर दिया था और सम्मन के आदेश को अमान्य ठहराया था। उसी FIR के आधार पर ED ने 2021 में उनके घर पर छापेमारी की और 2023 में गिरफ्तारी की।
सुखपाल खैरा का तर्क था कि “जब मूल FIR ही रद्द हो चुकी है, तो ED को मनी लॉन्ड्रिंग केस चलाने का कोई कानूनी अधिकार क्षेत्र नहीं है। यह कार्रवाई गैरकानूनी है और इसे रद्द किया जाए।”

हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, फैसला ED के पक्ष में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को फैसला सुनाते हुए अदालत ने सुखपाल खैरा की याचिका पूरी तरह खारिज कर दी।
इस फैसले के साथ :
- ED को सुखपाल खैरा के खिलाफ जांच और मुकदमा चलाने की पूरी छूट मिल गई है।
- सुखपाल खैरा की कानूनी लड़ाई को गंभीर झटका लगा है।
- आगे की राह मुश्किल
- ED का आरोप है कि खैहरा ने ड्रग तस्करी से अर्जित धन को वैध बनाने की कोशिश की। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद एजेंसी बिना किसी कानूनी बाधा के आगे की कार्रवाई कर सकेगी।
- CGPSC Mains Exam Result 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, 3737 अभ्यर्थियों में से 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित, देखें परिणाम…
- कोयला घोटाला मामला : पूर्व कलेक्टर के करीबी की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- व्हाइट कॉलर क्राइम देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय हित को पहुंचाता है नुकसान
- खंडवा लव जिहाद मामला: मुख्य आरोपी अरबाज समेत 8 लोग गिरफ्तार, CM डॉ. मोहन ने पीड़ित परिवार के लिए किया 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान
- CM योगी के नेतृत्व में UP को मिली वैश्विक सम्मान, यूनेस्को ने लखनऊ को घोषित किया ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’
- PM मोदी ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ आगमन की दी जानकारी, CM साय ने कहा- स्वागत है प्रधानमंत्री…

