स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. 1 जुलाई से इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भिड़ेंगी. ऐसे में मैच से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है.आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. रोहित कुछ दिनों पहले कोविड संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब टीम का कप्तान कौन होगा ये सवाल भी उठने लगा है.
बता दें कि, रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल रोहित इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले ठीक नहीं हो पाएं हैं और अब उन्हें इस बड़े मुकाबले से बाहर रहना पड़ेगा. रोहित की गैरमौजूदगी नें जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होने वाले हैं. बता दें कि रोहित पांचवें टेस्ट से पहले ही प्रैक्टिस मैच के दौरान कोविड से संक्रमित हो गए थे और वो अब तक पूरी तरह ठीक होने में नाकाम रहे हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए दी थी. लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे 4 दिनों का प्रैक्टिस मैच में रोहित टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी भी की थी, लेकिन दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी करने नहीं आए थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक