जीवन सिरसान, बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से एसएलआर व एके47 रायफल भी बरामद हुआ है.

जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले और तेलंगाना के मुलगु जिले की सीमा पर तेलंगाना पुलिस व तेलंगाना ग्रे हाउंड्स ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को ढेर किया है. मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में से दो की पहचान हो गई है, जिनमें से एक बदरू उर्फ ​​कल्लू छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर संभाग का माओवादी नेता है, वहीं दूसरा कम्मा महाराष्ट्र गढ़चिरौली डिवीजन माओवादी नेता है.

बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर बॉर्डर में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 3 माओवादियों की मारे जाने की खबर है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है.