रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार का अभी शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है. इसके पहले ही कांग्रेस अपनी बरसों पुरानी एक मांग को सबसे पहले पूरा करने की घोषणा की है. झीरम कांड की जांच के लिए नई सरकार बनते ही एसआईटी का गठन किया जाए जाएगा. ताकि इस जघन्य हत्या कांड से पर्दा उठ सके. सरगुजा विधायक टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए इसकी घोषणा की.
टीएस सिंहदेव से जब मीडिया ने सरकार की प्राथमिकता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले झीरम कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा, उसके साथ ही किसानों से किये गए सारे वादे सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता हैं.
वहीं पीएल पुनिया ने इस मामले को लेकर कहा कि एसआईटी की जांच बेहद जरुरी है. इसी से सारे खुलासे होंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस हमेशा से झीरम कांड को राजनीतिक हत्या बताते हुए आई है और बरसों से इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग करते आई है. लेकिन उस दौरान सत्ता में काबिज भाजपा सरकार कांग्रेस की इस मांग को ठुकराते रही है.