रायपुर। राजधानी रायपुर के माना एयपोर्ट के करीब बिजली गिरने से विमानों की टेक अप और लैंडिग नहीं हो पा रही है. दिल्ली और मुंबई की ओर से रायपुर आने वाली फ्लाइटों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया.  कुछ विमानों को नागपुर हवाई अ़ड्डे पर उतारा गया है. वहीं रायपुर से मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली जाने वाली फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पा रही है.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एटीसी के करीब जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरने के बाद से रनवे पर लगी मशीनों में खराबी आई है. रवने के पास बिजली बंद हो गई है. फिलहाल आने और जाने वाली सभी विमानों को स्थगित कर दिया गया है. वहीं माना एयरपोर्ट के अधिकारी राकेश साय के मुताबिक रनवे के पास तकनीकी खराबी आ गई है.  बारिश होने के वजह ये खराबी आई है उसे ठीक किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल विमानों की लैंडिग नहीं हो रही है और न ही टेक अप विमानों का हो रहा है.

मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर जेट एयरवेज की फ्लाइट से उड़ान भरने के लिए तैयार थे. उनके साथ पीएस टू सीएम अमन सिंह, सचिव सुबोध सिंह, विशेष सचिव रजत कुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार विक्रम सिसोदिया मौजूद थे. इस बीच दिल्ली एटीसी को खबर दी गई कि रायपुर एयरपोर्ट में तकनीकी खामियों की वजह से फ्लाइट की लैडिंग नहीं की जा सकती, जिसके बाद सीएम समेत तमाम अधिकारियों और अन्य पैसेंजर्स को इसकी जानकारी देकर फ्लाइट रद्द कर दी गई.

इधर दिल्ली से रायपुर आ रहे पी एल पुनिया की फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया है. पुनिया कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक लेने रायपुर आ रहे थे. अब वह नागपुर से रेल मार्ग या सड़क मार्ग से रायपुर लौटेंगे.