रोहित कश्यप। मुंगेली जिले से यह बड़ी खबर सामने आई है. जहां जिला कांग्रेस की बैठक में पार्टी से 6 लोगों को 6 साल के लिए बाहर करने की अनुशंसा की है. वहीं दो कार्यकर्ताओं पर निष्कासन की गाज गिर भी गई है. इस बड़ी खबर में खास बात ये है कि जिस पदाधिकारी को निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है उसे भूपेश सरकार ने जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी है.

बात हो रही है मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल सहित 4 पदाधिकारी और 2 कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई की.  मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे ने चुनाव में भीतरघात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नामजद शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद विधानसभा प्रभारी अर्जुन तिवारी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल, पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, प्रदेश सचिव दुर्गा बघेल, उमेश घृतलहरे को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की है. वहीं दो कार्यकर्ता लक्ष्मी भास्कर और शब्बर बोहरा को पार्टी से 6 साल के बाहर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि जिला मुख्यालय मुंगेली में जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल को 26 जनवरी को झण्डारोहण करना है. इसके लिए भूपेश सरकार की ओर से उन्हें नामित किया गया है. लेकिन अब उनके खिलाफ ही पार्टी की ओर से निष्कासित करने की हुई अनुशंसा ने सरकार को तनाव में डालने का काम कर दिया है. क्योंकि प्रदेश कांग्रेस को प्रस्ताव जिला कांग्रेस की ओर से भेजी गई है. और इस वक्त भूपेश बघेल सीएम के साथ-साथ संगठन के मुखिया याने की प्रदेश अध्यक्ष भी है. लिहाजा निष्कासन पर फैसला उन्हें लेना है.