पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. नक्सलियों के कब्जे में कैद एसआई और शिक्षक अब सकुशल वापस सीआरपीएफ कैम्प समेली पहुंच चुके है. सोमवार को उनके अगवा होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद सर्चिंग तेज कि गई और इन्हें ढूंढ निकाला गया.

दंतेवाड़ा पुलिस दोनों को ही समेली कैम्प से दन्तेवाड़ा ला रही है. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. कल ऐसी खबर आई थी कि एसआई ललित कुमार और शिक्षक का जय सिंह कुरेटीको जबेली से अगवा कर बुरगुम के जंगलो में ले गए थे. अभी भी पुलिस जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है.

दरअसल पुलिस घटना के बाद तत्काल हरकत में आई और घना जंगल और नक्सली कोर इलाके में रात को सर्चिंग तेज कर दी. ख़बर यह भी आई कि नक्सलियों ने बड़ी साजिश के तहत बड़ा सर्चिंग पार्टी को फंसाने के लिए एम्बुश लगा रखा था.

वहीं इस खबर के बाद कई नामचीन अखबारों और कुछ वेब पोर्टल ने एसआई की हत्या किए जाने की भ्रामक और अपुष्ट खबरें भी लगाई थी. ऐसी खबरों से आपको बच कर रहना चाहिए. अब लल्लूराम डॉट कॉम आपको यह जानकारी दे रहा है कि वो दोनों सकुशल वापस लौट आए है.

बता दें कि एसआई ललित कांकेर के रहने वाले हैं, जबकि शिक्षक जय सिंह बालोद के करियाटोला (गुरूर) के निवासी हैं. एसआई की पोस्टिंग 27 मार्च 2018 को सीआरपीएफ कैंप समेली में हुई थी, जबकि शिक्षक कुरेटी प्राथमिक शाला स्कूलपारा जबेली-1 में पदस्थ हैं.