रायपुर। जल संसाधन विभाग ने एनीकेट निर्माण में हुई गड़बड़ी में बड़ी कार्रवाई की है. एनीकेट क्षतिग्रस्त होने के मामले में विभाग ने 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. मामला बिलासपुर जिले के अरपा नदी पर बने सोनपुरी(नगोई) एनीकेट कम काजवे क्षतिग्रस्त होने का. इस मामले में सरकार की ओर से प्रमुख अभियंता जल संसाधन की ओर से जांच दल गठित किया गया था.  जांच दल ने मैदानी स्तर जांच किया था. जांच में निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होना और कार्य में लापरवाही बरतना पाया था.

विभाग को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एनीकेट निर्माण से जुड़े 6 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. सभी को निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है. जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया उनमें- एस.के. तिवारी, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (खोंगसरा जल संसाधन उपसंभाग), एम.पी. शर्मा, एम.एम.खान, बीएम सोनी, तत्कालीन उप अभियंता(खोंगसरा जल संसाधन उपसंभाग), ए.के.महोबिया, अनुसंधान अधिकारी, वेदप्रकाश पाण्डेय, सहायक अनुसंधान अधिकारी(गुण नियंत्रण इकाई सकरी, बिलासपुर) शामिल है. राज्य शासन ने सभी निलंबन अवधि में इंद्रावती परियोजना मंडल, जगदलपुर स्थानांतरित कर दिया है.