रायपुर. स्ट्रांग रूम में प्रवेश मामले पर धमतरी तहसीलदार राकेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस ने तहसीलदार पर स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था, और इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से की थी. कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत जानकारी लेने की बात कही थी. इसके बाद आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर यह निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबन की अवधि में तहसीलदार राकेश ध्रुव का मुख्यालय कलेक्टोरेट कार्यालय रायपुर में नियत किया गया है.

गौरतलब है कि मंगलवार को धमतरी में उप निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बाद तहसीलदार, पटवारी और दो इलेक्ट्रीशियन स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाने पहुंचे थे. ईवीएम स्ट्रांग रूम में ही रखे गए हैं. कांग्रेस नेताओं को इस बात की जानकारी लगते ही हंगामा खड़ा हो गया. स्ट्रांग रूम में अधिकारियों की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए.

मामला तब गर्मा गया, जब रायपुर पहुंचने के फौरन बाद प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, छाया वर्मा जैसे आला नेताओं के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर पहुंच गए. और स्ट्रांग रूम में प्रवेश की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से की. इस दौरान पी एल पुनिया ने तहसीलदार को नोटिस के बजाए सीधे निलंबित करने की मांग की थी.

कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सुब्रत साहू ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी मांगी गई. उन्होंने बताया कि तहसीलदार राकेश ध्रुव ने स्ट्रांग रूम परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश दिलाया है. इससे निर्वाचन निर्देशों का खुला उल्लंघन हुआ है. इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तहसीलदार राकेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित का निर्देश दिए.