भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल के शिशु वार्ड के (एसएनएनसीयू) में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई उनमें तुरंत पैदा हुए से लेकर 3 महीने तक के बच्चे शामिल हैं।

हादसा रात 1ः30 बजे का बताया जा रहा है। एसएनएनसीयू में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। राहत बचाव का कार्य तुरंत शुरु किया गया। वार्ड के आजू-बाजू में भी जो भी वार्ड थे उन्हें भी खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि जिस दौरान आग लगी उस दौरान एसएनएनसीयू में 17 बच्चे मौजूद थे। दमकल कर्मियों ने 7 बच्चों को बचाने में कामयाबी पाई।