रायपुर। प्रदेश में बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार दिन में 64 मरीजों की पहचान होने के बाद शाम को नए 25 मरीज सामने आए हैं. जो 25 मरीज सामने आए हैं उनमें बलौदाबाजार भाटापारा जिले से 12 और बिलासपुर से 13 मरीज हैं. इन मरीजों को मिलाकर दिन भर में 90 मरीजों की पहचान हो चुकी है.
बलौदाबाजार-भाटापार जिले में जो 12 मरीज मिले हैं उनमें स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तीनों डॉक्टरों की ड्यूटी भाटापारा स्टेशन में प्रवासी मजदूरों की जांच के लिए लगाई गई थी.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 863 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 655 है. वहीं 206 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें की एक मरीज राजधानी रायपुर का था, एक महिला भिलाई की और बिलासपुर की एक 9 साल की लड़की है, जिसकी मौत के बाद कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि सरकारी आंकड़े 2 ही बताए जा रहे हैं.