रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. जो मरीज मिले हैं उनमें दो महिला और एक पुरुष हैं. सभी कोरोना पॉजीटिव प्रदेश के हॉट स्पॉट एरिया कटघोरा से ही मिले हैं. तीनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.

वहीं इन तीनों मरीजों के मिलने के साथ ही अब 13 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज जारी है. जो 10 मरीज पहले से भर्ती हैं उनका इलाज रायपुर एम्स में हो रहा है. इसके पहले गुरुवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आऩे के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. आपको बता दे कि 23 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

यहां से अब तक मिले मरीज

कोरबा जिले से अब तक सर्वाधिक 28 मरीज मिले हैं. जिसमें कि 27 जिले के कटघोरा इलाके से है. इस एरिया को हॉट स्पॉट घोषित कर कलेक्टर ने सील कर दिया है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर हैं जहां 5 मरीज पॉजीटिव पाए गए थे जो कि सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके अलावा दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले हैं. इन सभी के ठीक होने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब केवल कटघोरा इलाके से ही मरीज सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली मरकज से लौटे तबलीगी जमात के युवक से पूरे इलाके में कोरोना फैला है.