रायपुर। प्रदेश में अब प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को 5 नए मरीजों की पहचान हुई है. जो नए मरीज मिले हैं उनमें 4 रायगढ़ जिले में और 1 जशपुर जिले में मिला है. इन 5 नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 115 हो गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 177 हो गया है. सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

इसके साथ ही प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. 177 मरीजों में अब तक 62 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घरों में है.

जिलेवार एक्टिव मरीजों की संख्या

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 115 है, जिसमें कोरबा में 13, बालोद 18, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, कवर्धा 07, राजनांदगांव 11, बिलासपुर 10, रायपुर 01, रायगढ़ 09, सूरजपुर 01, कांकेर 05, गरियाबंद 04, सरगुजा 03, मुंगेली- 03, कोरिया 01, बेमेतरा 01, बलरामपुर 01, जशपुर में 01 मरीज शामिल है.