अमित शर्मा, श्योपुर। बीते गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे गांव में दाखिल हुए 6 हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान का अपहरण कर लिया। शिकायत के बाद अगरा थाना सहित आसपास के चार थानों की पुलिस दिनभर जंगल में बदमाशों की खाक छानती रही लेकिन, पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच किसान के परिजनों ने बदमाशों को 7 लाख रुपए की फिरौती देकर अपहृत को मुक्त करा लिया। अब पुलिस बदमाशों के निकल जाने के बाद लकीर पीट रही है।

मामला आगरा थाना इलाके के चेटीखेड़ा गांव का है। जहां गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे गांव में दाखिल हुए 6 हथियारबंद बदमाशों ने गांव के एक संपन्न तबके के किसान पूरन कुशवाह से पहले जंगल का रास्ता पूछा, फिर उसे रास्ता दिखाने के बहाने घर से जंगल की तरफ लेकर चले गए। इसके बाद हथियारों की नोक पर बदमाश किसान को मारते-पीटते जंगल में लेकर चले गए। बदमाशों ने किसान के परिजनों को संदेशा पहुंचाया के अपराध किसान को मुक्त कराने के लिए वह 25 लाख रुपए की फिरौती भिजवा दें। इसके बाद सौदा 7 लाख में तय हो गया। यह रकम चुका देने के बाद किसान को मुक्त कर दिया।

अब पुलिस किसान से पूछताछ करके बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाने की बात कह रही है। इलाके के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि, पुलिस दिनभर जंगल में खाक छानती रह गई और बदमाश फिरौती की रकम लेकर वहां से निकल गए हैं। अपहरण से मुक्त हुए किसान पूरन कुशवाहा का कहना है कि, उसे उसके परिवार के लोगों ने फिरौती की रकम देकर मुक्त कराया है। बदमाशों की संख्या 6 थी, जिन पर हथियार भी थे, जिन्होंने उसके साथ मारपीट भी की और पहले उन्होंने 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस बारे में विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि, किसान के अपहरण की शिकायत मिली थी। पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान उसके घर वाले बाइक से किसान को लेकर आते हुए मिले हैं। 7 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जाने की भी चर्चा सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus