रायपुर। प्रदेश में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित 6 नए मरीज मिले हैं. इन 6 मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 पर पहुंच गई है. इससे पहले आज सुबह राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से भी एक मरीज मिला था. बुधवार को शाम तक कुल 7 मरीज मिल चुके हैं.
जो नए 6 मरीज मिले हैं उनमें 1 रायगढ़, 2 बालोद, 2 बलौदा बाजार और 1 सरगुजा जिले से है. इन 6 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 108 हो गई है. जिनमें 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं.