कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सावन के पवित्र महीने में भगवान शंकर को जलाभिषेक करने निकले कावड़ यात्रियों के साथ भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जहां 6 कावडि़यों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 2 कावड़िए घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि यह भीषण हादसा उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुआ है। ग्वालियर से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिससे 6 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई और 2 कावड़िए घायल है। घायलों को उपाचारार्थ आगरा के अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक ग्वालियर जिले के बांगी खुर्द गांव के रहने वाले थे। रात डेढ़ बजे हाथरस- सादाबाद मार्ग पर हादसा हुआ है।मृतकों में नरेश पुत्र रामनाथ उमर, रमेश पुत्र नत्था सिंह, रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, जबर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, विकास पुत्र प्रभु दयाल और एक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं कावड़ियों के मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है। जिसने भी इस घटना को सुनी किसी को विश्वास नहीं हुआ। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हाथरस में हुई घटना को लेकर CM शिवराज ने ट्वीट कर मृतकों के लिए दुख जताया है।

लिखा- उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कांवड़ियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
।। ॐ शांति।।

MP NEWS: बुरहानपुर बना देश का पहला ‘हर घर जल’ सर्टिफाइड जिला, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus