Delhi Liquor Policy Scam News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले ईडी ने यह कार्रवाई की है.

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के बाद अब ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की है.

तिहाड़ जेल में गिरफ्तारी के लिए ईडी की टीम औपचारिक रूप से दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला.

केजरीवाल ने कहा कि ‘कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते, तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज़ नए फ़र्ज़ी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी’.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus