भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट जोबट और पृथ्वीपुर गंवाने के बाद बीजेपी से रैगांव सीट छीनने में कामयाबी हासिल कर ली। कांग्रेस ने बीजेपी को रैगांव सीट पर शिकस्त दी। रैगांव में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।
इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस की परंपरागत सीट रही जोबट और पृथ्वीपुर को उससे छीन लिया। जोबट में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई पूर्व मंत्री सुलोचना रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं पृथ्वीपुर में बीजेपी प्रत्य़ाशी शिशुपाल यादव 17704 वोटों से विजयी हुए, उन्होंने कांग्रेस प्रत्यासी नितेन्द्र सिंह राठौर को हराया।