प्रदीप मालवी/शब्बीर अहमद, उज्जैन, भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain District) में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ियों (Police vehicle) के कांच फोड़ दिए। इतना ही नहीं जेसीबी (JCB) पर भी पथराव किया। इस पूरे बवाल में जेसीबी चालक समेत 9 पुलिसकर्मी घायल (policemen including JCB driver were injured) हो गए। हालात पर काबू पाने (control the situation) के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया।

मामला उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के झितरखेड़ी का है। पुलिस और प्रशासन की टीम यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। एसडीएम संजय साहू ने बताया कि गांव में किसी ने सरकारी जमीन पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास तार फेंसिंग कर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जमीन पर पहले सभी वर्ग के कार्यक्रम होते थे, लेकिन अतिक्रमण के बाद बंद हो गए।

Read More: एमपी मॉर्निंग न्यूजः आज ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम’ सीएम करेंगे संवाद, दो दिवसीय IPS मीट आज से भोपाल में, दिग्विजय आज कोर्ट में होंगे पेश

अतिक्रमण की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर को पुलिस बल के साथ टीम पहुंची थी। तार फेंसिंग को हटाकर टीम रवाना हो रही थी, इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पहले जेसीबी पर और फिर पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।गांव में हुए इस बवाल का लोगों ने वीडियो भी बना लिए । जिसमें दिख रहा है कि गांव के लोग अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पत्थर फेंक रहे है। वीडियो में महिलाएं और बच्चे भी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए।

Read More: पैसे लेकर प्लॉट ना देने का मामला: कोर्ट में अपर कलेक्टर बोले- भूमाफिया दे रहे धमकी, इन पर सख्ती जरूरी

Read More: MP; टैक्स चोरी का मामला: जीएसटी विभाग ने दो कारोबारियों पर 1.89 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना

एसडीएम संजय साहू और कुछ पुलिस अधिकारियों की गाड़ी पत्थरबाजी के बीच फंस गई। इस दौरान किसी तरह एसडीएम को उनके सुरक्षा कर्मी ने सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर वहां से निकाला। पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में पीएस यादव, वीरेंद्र परिहार, सुर सिंह बामनिया, बाबूलाल पटेल, साक्षी जोशी, अरविन्द यादव, मोहनलाल और शिवशंकर समेत जेसीबी चालक शामिल है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus