रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उद्योग विभाग ने नागरिकों को पट्टा प्रदान करने जमीन हस्तांतरित पर सहमति जताई है. लोग अब राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टे ले सकेंगे. वर्षों पुरानी लंबित मांग के पूरा होने से हजारों हितग्राही लाभान्वित हो सकेंगे.

वाणिज्य और उद्योग विभाग केअवर सचिव कमलेश बंसोड की ओर से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के साथ संचालक, उद्योग संचालनालय और दुर्ग कलेक्टर को 22 नवंबर को पत्र जारी किया गया है. इसमें छावनी बस्ती, एसीसी चौक, राजीव नगर छावनी, शंकर नगर, छावनी चौक की जमीन को राजीव आश्रय योजना के तहत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के माध्यम से दुर्ग कलेक्टर को हस्तांतरित करने पर सहमति व्यक्त की गई है.