शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीन महीने के अंदर दूसरी बार राजा भोज एयरपोर्ट के उड़ाए जाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया। मंगलवार को भेजे गए ईमेल में भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

बुधनी पर सबकी नजर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का इस्तीफा मंजूर, उपचुनाव में प्रत्याशी कौन ?

ईमेल मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी है। बताया कि दोपहर करीब 1 बजे आधिकारिक मेल आईडी पर मेल आया था। ईमेल मिलते ही CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली है।  

दिनदहाड़े 1 लाख 40 हजार की लूट: टोल कर्मी को मारा चाकू, स्कार्पियो सवार पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम 

भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मेल करने वाले ने अंग्रेजी में देश के  50 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। इस मेल को भोपाल के अलावा अन्य एयरपोर्ट पर भी टैग किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m