Big Breaking: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा टल गया. लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12879 मुंबई एलटीटी- भुवनेश्वर सुपर फास्ट एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में धुंआ उठता दिखा. आनन-फानन में रेलवे स्टेशन में मौजूद पार्सल अधिकारियों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद बोगी को खोलकर आग बुझाई गई. सूत्रों के मुताबिक दो पार्सल सामान में आग लगी, जिसके बाद उसे बाहर निकाल लिया गया. हालांकि अभी रेलवे के अधिकारी ये जांच कर रहे है कि ये पार्सल कहा और किसने भेजा था.
अच्छी बात ये रही कि समय रहते पार्सल विभाग के स्टॉफ ने धुंआ रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही देख लिया. यदि चलती ट्रेन में आग लगी होती तो ये ट्रेन बर्निंग ट्रेन में भी तब्दील हो सकती थी. बता दें कि थोड़े दिनों पहले ही रायपुर रेलवे स्टेशन दो बड़ी आग से गुजरा है. जिसमें एक आग आरक्षण केंद्र के अंदर लगी थी, जिसमें कई रेलवे के कागज जले थे, वहीं दूसरी आग पार्सल ऑफिस के बाहर रखे सामान में ही लगी थी. जिसमें कई बंडल सामान जल कर राख हो गए थे.