रायपुर। रायपुर के एसपी का तबादला हुआ है. प्रशांत अग्रवाल को रायपुर का नया SP बनाया गया है. दुर्ग से रायपुर का एसपी बनाया गया है. वही बद्रीनारायण मीणा दुर्ग के नए एसपी बने हैं. वहीं अजय कुमार यादव को पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप महानिरीक्षक बनाया गया है.
बता दें कि प्रशांत अग्रवाल इससे पहले बिलासपुर, राजनांदगांव , जांजगीर चांपा, बीजापुर, बलौदाबाजार और दुर्ग में बतौर एसपी रह चुके हैं. इसके पहले वे दुर्ग में एसपी के पद पर पदस्थ थे. प्रशांत अग्रवाल सूजरपुर जिले के भैयाथान के रहने वाले हैं.