रायपुर। बहुमत होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा नगर पालिका में अपना अध्यक्ष बनाने में नाकामयाब रही थी. पार्षदों की क्रास वोटिंग से हुई किरकिरी के बाद अब भीतरघातियों की पहचान के लिए भाजपा के 12 में से 10 पार्षदों ने शपथ पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर को इस्तीफा सौंपने वाले भाजपा के पार्षदों में वार्ड 1 लक्ष्मी लहरी, वार्ड 2 पंचू साहू, वार्ड 5 वीरेंद्र साहू, वार्ड 6 शत्रुहन निषाद, वार्ड 7 सजनी यादव, वार्ड 9 साधे लाल, वार्ड 11 नीतु कोठारी, वार्ड 14 देवराम साहू, वार्ड 15 घनश्याम देवांगन शामिल हैं. वहीं वार्ड 16 पार्षद नीलू राजपूत और वार्ड 18 पार्षद घनश्याम ताम्रकार ने इस्तीफा नहीं दिया है.

 

इस्तीफा देने वाले भाजपा पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे अपने शपथ पत्र में बताया कि भाजपा के पार्षदों ने पार्टी के नीति-निर्देशन के विपरित जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है, जिससे शहर में पार्टी की छवि धूमिल हुई है. स्थिति से क्षुब्ध होकर पार्षद पद से इस्तीफा देने की बात कही है.

वहीं इस पूरे प्रकरण पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि क्रास वोटिंग के बाद पार्टी के नेताओं से मिले थे,. शहर मंडल के अध्यक्षों के साथ बैठक हुई, उसमें यह फैसला हुआ कि इस्तीफा देना ही उचित है. इस कड़ी में आज दस पार्षदों ने अपना इस्तीफा सौंपा है.

बता दें कि नगर पालिका बेमेतरा में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कांग्रेस की शकुंतला साहू को मिले 15 वोट मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी को केवल 6 वोट मिले थे. इस तरह से भाजपा के 6 पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस की अध्यक्ष बन गईं. बेमेतरा नगर पालिका में कुल 21 वार्डो में से 12 पर भाजपा के पार्षद और 8 पर कांग्रेस पार्षद और 1 निर्दलीय है. उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के पंचू साहू काबिज हैं.