दिल्ली. BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी कर दी है. इस सूची में 74 उम्मीदवारों का नाम है. इससे पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. ऐसे में कुल मिलकार अब 267 उम्मीदवार भाजपा के तय हो चुके हैं, जिन्हें भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है.

बता दें कि भाजपा की दूसरी लिस्ट में पार्टी में 74 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों से 74 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

मैदान में 3 पूर्व मुख्यमंत्री

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 3 पूर्व मुख्यमंत्री को टिकट देकर सियासी मैदान में उतारा है. हाल ही में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा रही है. दूसरे नाम है कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई का और तीसरे हैं उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

किस राज्य से कितने उम्मीदवार

भाजपा आलाकमान ने गुजरात की 7, दिल्ली की 2, हरियाणा की 6, हिमाचल प्रदेश की 2, कर्नाटक की 20, उत्तराखंड की 2, महाराष्ट्र की 20, तेलंगाना की 6, त्रिपुरा की 1, दादर एवं नगर हवेली की 1 और मध्यप्रदेश की 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें