आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं वहीं लापरवाहियां भी थमने का नाम नहीं ले रही है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार रीवा के संजय गांधी अस्पताल की। शुक्रवार को यहां ऐसा भयावह मंजर देखने को मिला की जिसने भी देखा उसकी रुह भी कांप उठी। अस्पताल के आईसीयू वार्ड का जो वीडियो आया है उसे देखकर किसी का भी कलेजा फट जाएगा।

दरअसल यहां लाइट गुल होने से कोविड के आईसीयू वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। बिजली गुल होने से वेंटिलेटर बंद हो गए, जिसकी वजह से मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे तड़पने लगे। मरीजों की हालत देखकर उनके परिजन डॉ और अस्पताल स्टाफ के सामने रो और गिड़गिड़ाकर अपने परिजनों की जान बचाने की मिन्नतें करने लगे।

कोविड आईसीयू वार्ड की बिजली जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने बिजली की व्यवस्था की। तकरीबन 5 मिनट बिजली बंद रहने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा लाइट आई। जिसके बाद वहां लोगों के जान में जान आई।

दो की मौत का दावा

मामले की जानकारी लगते ही जायजा लेने रीवा कलेक्टर इलैया राजा भी अस्पताल पहुंचे और मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। इस पूरी घटना का वहां मौजूद कुछ व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने वीडियो में दावा किया है कि लाइट गुल होने के बाद दो मरीजों की मौत हो गई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

वीडियो इतना दिल दहला देने वाला है कि आप उसे नहीं देख पाएंगे, इसलिए हम उसे यहां नहीं लगा रहे हैं। आपको बता दें यहां कोविड वार्ड में 450 कारोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 180 ऑक्सीजन सपोर्ट में और 45 वेंटीलेटर पर हैं।