लखनऊ। कोरोना का कहर तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। आज कोरोना के चलते यूपी की टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर कमल रानी वरूण का देहांत हो गया।
कमल रानी वरुण योगी सरकार की सीनियर मंत्री थी। वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। कमल रानी वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभाल रही थी।
जानकारी के मुताबिक वे कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। आज आखिरकार कोरोना से जंग वे हार गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।