रायपुर। बेमेतरा जिले में बैंक एटीएम में पैसा डालने के लिए निकली कैश वेन से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना में कार में सवार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, बैंक एटीएम में पैसा डालने के लिए निकली कैश वेन बेमेतरा शहर के एटीएम में पैसे डालकर नवागढ़ की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान अतरिया-झाल के बीच फार्म हाउस के समीप गाड़ी पंचर हो गई, जिसे वैन में बैठ लोग बनाने में जुटे थे. इस दौरान सफेद रंग की होंडा सिटी कार में आरोपी पहुंचे और कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अपने शिकंजे में लेकर वैन में रखे एक करोड़ 64 लाख रुपए कैश लेकर भाग गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
लोगों ने बरसाए कार पर पत्थर
इधर कैश वेन से लूट की घटना की जानकारी मिलने से सतर्क हुए पड़कीडीह के लोगो ने पत्थर बरसाए फिर भी कार नहीं रुकी. जानकारी के अनुसार, लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 युवक थे, और वे हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे. पूरे घटनाक्रम से बड़ी साजिश की आशंका नजर आ रही है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ARCTDzLGQXU[/embedyt]