डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी ने आज टैक्स चोरी को लेकर प्रदेश के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कार्रवाई राजश्री, विमल, पान बहार, पान पराग, रंजनीगंधा, पान राज जैसे अनेक पान मासाला बेचने वालों लोगों के ख़िलाफ़ की गई है. स्टेट जीएसटी के इन्फोर्समेंट हेड गोपाल वर्मा के नेतृत्व में करीब 200 अधिकारियों और कर्मचारियों ने छापा मारा है. यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, जगदलपुर, अंबिकापुर सहित अनेक जिलों में चल रही है.
lalluram.com से बातचीत में स्टेट जीएसटी कमिश्नर रमेश शर्मा ने कहा कि टैक्स चोरी को लेकर जो शिकायतें मिली थी उसके के तहत छापा मारा गया है. प्रदेश भर में यह कार्रवाई चल रही है. यह कार्रवाई पान मसाला बेचने वाले व्यापारियों के यहाँ की गई है. हमारे अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर टैक्स चोरी की पड़ताल कर रहे हैं शाम तक रिपोर्ट आएगी.
वहीं इन्फोर्समेंट हेड गोपाल वर्मा का कहना हैं कि जीएसटी मंत्री के निर्देश पर हमने प्रदेश भर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई बस्तर लेकर सरगुजा और राजनांदगांव से लेकर रायगढ़ तक चल रही है. हमें अनेक जगहों पर स्टॉक मिले हैं. सर्वाधिक स्टॉक बिलासपुर में मिले हैं. बहुत सारे स्थानों पर चालानी कार्रवाई भी जा रही है. अभी यह कार्रवाई दो दिनों तक चलेगी. जरूरत पड़ी तो दो दिन के बाद भी कार्रवाई जारी रह सकती है.
करोड़ों की टैक्स चोरी का हो सकता है खुलासा
बताया जा रहा कि इस छापा मार कार्रवाई में करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है. क्योंकि टैक्स चोरी की ढेर सारी शिकायतें राज्य जीएसटी को मिल रही थी. फिलहाल इस मामले की पूरी जानकारी छापामार कार्रवाई पूरी होने के बाद सामने आएगी.