India China Clash: चीन ने LAC के पास एक बार फिर नापाक करतूत को अंजाम दिया है. चीन की सेना और भारतीय सेना के जवानों के बीच अरुणाचल प्रदेश में झड़प हुई. दोनों सेनाओं के सैनिकों के बीच ये झड़प तवांग में हुई है. इसमें भारत के कई जवान घायल हो गए हैं. साथ ही चीन के भी कई जवानों के घायल होने की खबर आई है.
अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग धारणा के क्षेत्र हैं, जहां दोनों पक्ष अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते हैं. यह साल 2006 से चला रहा है. 9 दिसंबर 2022 को चीन के सैनिक तवांग सेक्टर में एलएसी तक पहुंचना चाह रहे थे, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया. इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आईं. दोनों पक्ष तुरंत क्षेत्र से हट गए है. घटना के बाद क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के कमांडर के बीच फ्लैग मीटिंग हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक