नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघल नई दिल्ली में ईडी ऑफ़िस के सामने आज फिर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं. कांग्रेस दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है.

दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करेगा. सोमवार को दस घंटे से अधिक पूछताछ के बाद उन्हें मंगलवार के लिए फिर तलब किया गया.

इस मामले की शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी. स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे राहुल ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन अकबर रोड को बंद कर रखा है ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोका जा सके.

इससे पहले सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने राहुल से कई घंटों तक पूछताछ की थी. उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया और वह कोविड से पीड़ित अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां देर रात तक उनसे फिर पूछताछ की गई.