रायपुर. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. शुरुआती रुझानों की माने तो कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे चल रही है. सीएम बघेल की भी नजर हिमाचल के रिजल्ट पर बनाए हुए हैं. ऐसे में सीएम भूपेश दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं और फिर वहां से शिमला भी जाएंगे.

बता दें कि, कांग्रेस ने सीएम बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव की कमान सौंपते हुए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया था. जिसके बाद सीएम बघेल ने कांग्रेस को जिताने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया था. जिसका नतीजा शुरुआती रुझानों में दिखने लगा है. कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है. शुरुआती रुझान में भाजपा को काफी नुकसान होता नजर आ रहा है.

हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझान की बात की जाए तो कांग्रेस 33, भाजपा 30 औऱ अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है. हालांकि, ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो कांग्रेस की सरकार हिमाचल में बन जाएगी.