गोपाल कृष्ण नायक, रायगढ़ । जिले के खरसिया में ट्रांसपोर्टर राहुल अग्रवाल के बच्चे का अपरहण हो गया है. बच्चा कांग्रेस पार्षद का पोता है. पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 9 बजे बच्चे के घर पहुंचे. पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू की. पुलिस आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर रहे हैं. आरोपी बच्चे के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है. आरोपी जांजगीर-चांपा जिले का बताया जा रहा है.
फुटेज में दिखने वाला लड़का ट्रांसपोर्टर के घर में रसोइया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक में बच्चे को शाम करीब 5 बजे चिप्स खिलाने के बहाने ले गया, जो अभी तक वापस नहीं लौटा है. आरोपी का नाम खिलावन दास महंत है.
आरोपी जांजगीर जिले का रहने वाला है, इसलिए खरसिया पुलिस ने इसकी सूचना जांजगीर पुलिस को भी दी है. इधर, पुलिस ने जांजगीर जिले के बाराद्वार थाने के सरवानी गांव में दबिश दी है, लेकिन युवक यहां भी नही पहुंचा है. वही ये भी जानकारी मिल रही है कि युवक पिछले तीन चार साल से अपने घर से बाहर रहता है. खबर ये भी है कि उक्त युवक सक्ती के नंदेली के पास कहीं किराए के मकान में रहता है. पुलिस ने वहां भी दबिश दी लेकिन यहां भी युवक की कोई जानकारी नही मिली है.
बच्चे के दादा पार्षद रमेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई सालों से हमारे यहां युवक रसोइया का काम करता था. आज शाम वह घर आकर बच्चे को चिप्स खिलाने के नाम पर लेकर गया है. हम लोग भी यहां नहीं थे. हमें घरवालों से सूचना मिली तब जाकर हमने इसकी सूचना पुलिस को दी. हमने भी आसपास पतासाजी की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है. इधर अपहरण की सूचना मिलते ही जिले के कप्तान संतोष सिंह भी खरसियां चौकी पहुंच गए हैं और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
शिवांस अपहरण मामले में देखिए एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने क्या कहा …