रायपुर। देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति की दिशा अब छत्तीसगढ़ तय करेगा. यूपी में लंबे समय से सत्ता से महरूम कांग्रेस को सत्ता में वापसी कराने प्रियंका गांधी और उनकी टीम को छत्तीसगढ़ के नेता प्रशिक्षित करेंगे.
छत्तीसगढ़ में जिस तर्ज पर कांग्रेस ने 15 साल से काबिज भाजपा को सत्ता से बाहर कर पार्टी की वापसी कराई. उसी तर्ज पर यूपी के कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार और सीएम भूपेश बघेल के प्रमुख सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी सहित प्रमुख नेता प्रशिक्षित करेंगे.
यूपी के कांग्रेसियों का यह प्रशिक्षण शिविर राजधानी के एक होटल में आयोजित किया जा रहा है. पांच दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में खुद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए सत्ता में वापसी किया और रिकॉर्ड सीटें हासिल की थी. आपको बता दें यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य तो है ही साथ ही यहां लोकसभा और राज्यसभा की सीटें भी सबसे ज्यादा है. वहीं देश की सत्ता में वापसी का रास्ता भी यूपी से हो कर ही गुजरता है लिहाजा अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी और फिर दिल्ली के तख्त पर वापसी की दिशा तय करने की कवायद करने जा रही है.