रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नई कार्यसमिति (Congress CWC List 2023) की घोषणा कर दी है. जारी सूची में 39 नेताओं का नाम शामिल किया गया है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस कमेटी ने नई कार्यसमिति में मंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल किया गया है. वहीं सांसद फूलो देवी नेताम को पर्मानेंट इनवाइटिस के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य , यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है.

बता दें कि, कार्यसमिति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया था. इसमें सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ाकर 35 करने की संभावना जताई गई थी. हालांकि, अब इस नई कार्यसमिति में 39 लोगों को शामिल किया गया है.

इन नेताओं को किया गया शामिल

सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, समेत कुल 39 नेता शामिल हैं.

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के रूप में नए नाम सामने आए हैं. गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा शामिल हैं.

देखें सूची-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें