BIG BREAKING : नगरीय निकाय चुनाव, कांग्रेस की दूसरी सूची जारी…देखिए पूरी लिस्ट

रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर देर रात कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस द्वारा जारी सूची में महासमुंद, बसना, पिथौरा, बागबाहरा, साजा, खम्हरिया सहित कई और नगर पंचायत के नाम शामिल है.
देखे पूरी सूची …
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.
Telecom Company ने Calls और Internet सेवा 50% तक किया मंहगा, आपके जेब में पड़ेगा सीधा असर।
Telecom Company ने Calls और Internet सेवा 50% तक किया मंहगा, आपके जेब में पड़ेगा सीधा असर #TelecomComapany #Telecom #TRAI #ViralNews #ViralVideo #Internet #Calling #Calls #Budget #Jio #Airtel #Reliance #Vodafone #Idea
Posted by Lallu Ram on Tuesday, December 3, 2019
प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.