रायपुर। पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर आरक्षक की होने वाली भर्ती आखिरकार निरस्त कर दी गई है. डीजीपी डीएम अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेश में भर्ती को लेकर विधि विभाग के अभिमत को आधार बनाते हुए भर्ती प्रक्रिया निरस्त की गई है.

डीजीपी डीएम अवस्थी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में बताया गया कि 29 दिसंबर 17 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 18 के तहत भर्ती प्रक्रिया हुई. विधि विभाग ने 29 जुलाई 19 को अभिमत दिया है कि इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति को वैध नहीं होगी, जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है.

बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी पुलिसभर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने की राज्यपाल से शिकायत करते हुए जल्द परिणाम घोषित करवाने ज्ञापन सौंपा था. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद अभ्यर्थियों को इस विषय पर सरकार से चर्चा करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़िए : सालभर पहले हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का आजतक नहीं निकला परिणाम, राज्यपाल से मिलने पहुंचा भाजयुमो प्रतिनिधिमंडल, सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप