रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीजीपी डीएम अवस्थी, एडीजी अशोक जुनेजा, पवन देव सहित पीएचक्यू में तैनात अधिकारियों को अब होम क्वारंटाइन में जाना पड़ सकता है। दरअसल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले। जो 30 नए मरीज मिले हैं उनमें पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के 9 कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस के 2 जवान शामिल हैं। इनमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक एडीजी के दो ड्राइवर, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के 6 कर्मचारी और एसआईबी का एक कर्मचारी है। इनके पॉजीटिव पाए जाने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी, एडीजी पवन देव, आईजी इंटेलीजेंस डॉ आनंद छाबड़ा सहित पीएचक्यू के कई अधिकारियों, एसआईबी और ट्रैफिक थाना के कर्मचारियों को ऐहतियातन अब होम क्वारंटाइन में जाना पड़ सकता है।
डीजीपी डी एम अवस्थी ने कहा कि- अभी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के लोग पाॅजिटिव आए हैं। वहां एसआईबी के कर्मचारी भी ड्यूटी करते हैं। हमने सभी के टेस्ट के लिए कहा है। कंटेंटमेंट डिक्लेयर कर रहे हैं। आज-कल में सभी के टेस्ट पूरे हो जाएंगे। प्राइमरी कान्टेक्ट कौन है, यह पता करवा रहे हैं।
जो 30 पॉजीटिव मिले हैं उनमें पुलिस विभाग के अलावा 5 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं, 2 दूसरे राज्यों से, 3 स्वास्थ्य कर्मी, 1 गृहिणी, 2 गर्भवती महिलाएं, 1 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का रिपोर्टर, 3 ऐसे लोग हैं जो कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए थे। वहीं दो ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका है। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
राजधानी में अब टोटल कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 354 हो गयी है. जिसमे एक्टिव केस की संख्या 148 है, जिसमे अब तक 204 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये गए हैं.वहीँ राजधानी में कोरोना वायरस की वजह से 2 लोगो की मौत हुई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.