रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी खबर आज सामने आई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बृजमोनहन अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल आज दिन में डॉ. रमन सिंह, धरम लाल कौशिक सहित विधायकों के साथ आजाद चौक में आयोजित किसान सत्याग्रह में शामिल हुए थे.

लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि फ़िलहाल वह स्वस्थ हैं. उन्हें किसी तरह की दिक़्क़त नहीं है. उन्होंने गुरुवार को बुख़ार लगने पर विधानसभा में एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बाद में आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया था,  जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि तीन दिनो की छुट्टी के बाद 28 से विधानसभा का शीतकालीन सत्र फिर से शुरू हो रहा है, ऐसे में अब सत्र की बाक़ी बैठकों में वह हिस्सा नहीं ले पाएँगे. लेकिन सवाल ये है कि उनके संपर्क में आने वाले क्या भाजपा के विधायक और नेता क्वारेंटाइन रहेंगे ? सवाल ये भी क्या वे अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे या नहीं ?