मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) कई बार अपनी गतिविधियों के कारण चर्चा में रहते हैं. अपने व्यवहार के कारण सुर्खियां बटोरने वाले कांबली एक बार फिर खबरों में आ गए हैं और इस बार वजह अच्छी नहीं है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर कांबली अब अपने आक्रामक बर्ताव के कारण मुश्किल में फंस गए हैं.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज को शराब के नशे में गाड़ी से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कांबली की मेडिकल जांच की, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, रविवार 27 फरवरी की दोपहर कांबली को बांद्रा में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. कांबली पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में बांद्रा में अपनी रेसिडेंशियल सोसायटी के गेट पर गाड़ी से टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सोसायटी के गार्ड के साथ जमकर बहस की, जिसके कारण पुलिस में शिकायत की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
मेडिकल के बाद मिली जमानत
गिरफ्तारी के बाद कांबली का मेडिकल टेस्ट किया गया और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. मुंबई पुलिस ने कहा, “विनोद कांबली को गिरफ्तार कर लिया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उनकी मेडिकल जांच भाभा अस्पताल में की गई है और उनके खून का सैंपल भी सीए के लिए सुरक्षित रखा गया है.”
साइबर ठगी के हुए थे शिकार
कुछ महीने पहले ही कांबली किसी और वजह से चर्चा में थे. दिसंबर 2021 में एक साइबर ठगी का मामला आया था, जिसके शिकार बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज कांबली बने थे. कांबली ने तब बांद्रा पुलिस को इसकी शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए. मोबाइल पर मैसेज आते ही उनको ठगी का पता चला. एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए विनोद कांबली को फोन किया. उसके बाद एक लिंक भेजा गया. कांबली के लिंक पर क्लिक करने के कुछ देर बाद उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए. उनके मोबाइल में खाते से रुपए निकासी का मैसेज आया.
कांबली का करियर
विनोद कांबली ने 1990 के दशक में भारतीय टीम में जगह बनाई थी और लंबे वक्त तक टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने 17 टेस्ट में 54 की औसत से 1084 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे. वहीं 104 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 2477 रन निकले थे, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक ठोके थे.