कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जेल में बंद विचाराधीन एक कैदी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। वहीं परिजनों ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
Read More : हिजाब फैसले पर सियासत: विधायक के SC जाने पर बीजेपी का बयान, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को न्यायालय और फैसला समझ में नहीं आता
जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद था। मौत की खबर के बाद परिजनों ने जेल के अंदर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। मृतक का नाम देवेन्द्र उर्फ लल्ला जाटव, मुरार निवासी बताया गया है। बीते 15 फरवरी को बच्ची का मजाक उड़ाने को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों ने न्यायिक जांच की मांग की है।
Read More : एमपी विधानसभा सत्रः ऐसे हैं हमारे माननीय, प्रथम बार के आधा दर्जन विधायक अपने सवाल के समय सदन से रहे गायब, विस अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, पुरानी पेंशन बहाली और साइकिल वितरण मामले पर भी हुई चर्चा
नासिर बेलिम, उज्जैन। शहर की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के प्रहरियों ने एक बारफिर जेल अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोला है। जेल प्रहरी मंगलवार को लामबंद होकर कोठी पैलेस स्थित बृहस्पति भवन पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की। जेल प्रहरी की शिकायत है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उनका द्वेषता पूर्वक तबादला किया जा रहा है और 2 माह बाद ही अन्य स्थान पर फिर से तबादला कर दिया जाता है। बार बार तबादला होने से उनका परिवार परेशान हो रहा है। जेल प्रहरी पहले अपनी समस्या लेकर जेल अधीक्षक के पास पहुंचे तो उन्हें घंटों बाहर खड़ा रखा गया और मुलाकात नहीं की। यही कारण है कि वह प्रताड़ित होकर जिला कलेक्टर के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं। वहीं मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने तत्काल एडीएम संतोष टैगोर और एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की है जो जेल में जाकर जांच करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें