शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉ आशीष गोहिया नए अधीक्षक होंगे। डॉ वंदना शर्मा और डॉ जीवन सिंह मीणा को अतिरिक्त अधीक्षक बनाया गया है।
बता दें कि यौन शोषण के आरोप लगने के बाद हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक मरावी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दीपक मरावी के इस्तीफे के बाद आशीष गोहिया को हमीदिया अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की सोमवार को हुई प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में दीपक मरावी अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय के द्वारा वर्तमान कार्यों से तत्काल कार्यमुक्त करने के आवेदन को स्वीकृत कर डॉ आशीष गोहिया, प्राध्यापक अस्थि रोग विभाग, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय को संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय भोपाल का प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सौंपा गया है। बैठक में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिये गए । बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त गुलशन बामरा ने की। बैठक में कालेज के डीन डॉ. अरविंद राय एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में हमीदिया चिकित्सालय के सुचारू संचालन एवं प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ वंदना शर्मा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय , भोपाल को हमीदिया चिकित्सालय के अतिरिक्त अधीक्षक का प्रभार अपने वर्तमान कार्यों के साथ – साथ सौंपा गया है। इसके साथ ही हमीदिया चिकित्सालय के सुचारू संचालन एवं प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ जीवन सिंह मीना, सह – प्राध्यापक भोपाल को हमीदिया चिकित्सालय के अतिरिक्त अधीक्षक का प्रभार अपने वर्तमान कार्यों के साथ – साथ सौंपा गया है। समिति के निर्णय अनुसार डॉ वंदना शर्मा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल एवं डॉ जीवन सिंह मीना. सह – प्राध्यापक पीएसएम विभाग गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के मध्य चिकित्सालय के कार्यों का विभाजन संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय भोपाल के द्वारा अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के अनुमोदन से किया जायेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक