कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ग्वालियर में सुबह 10:31 पर भूकंप आया। ग्वालियर से दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर टेकनपुर इलाके में जमीन से 10 किमी नीचे गहराई में भूकंप का केंद्र रहा।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ग्वालियर में 4.0 रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र ग्वालियर रहा, लेकिन इसका प्रभावित क्षेत्र भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और शिवपुरी जिलों में भी रहा। ग्वालियर में भूकंप का केंद्र रहे टेकनपुर के आसपास के इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप की खबर सुनने वाले लोगों में चिंता भी है। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों अफगानिस्तान में जो भूकंप आया था। उसके झटके ग्वालियर में भी महसूस किए गए थे लेकिन अब जो भूकंप आया है उसका केंद्र ही ग्वालियर है। ऐसे में उनके लिए चिंता की बात है। लिहाजा उनके लिए जागरूक रहना जरूरी हो गया है।

गजवा-ए-हिंद को लेकर 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर NIA की छापेमारी, ग्वालियर में भी एक संदिग्ध से की पूछताछ

शहरवासी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus