रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से मनी लांड्रिंग मामले में चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है. ईडी की टीम ने IAS समीर विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल कोर्ट में पेश की. बताया जा रहा है कि विश्नोई ने ED के सवालों का जवाब नहीं दिया है.
वहीं समीर विश्नोई ने ईडी के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग परिवारवालों से बातचीत करने नहीं दे रहे हैं, मीडिया को इजाजत दे रहे हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुछ नहीं कहा है.
इससे पहले ईडी की टीम ने IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को हिरासत में लिया था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया था.
बताया जा रहा है कि ईडी हिरासत में लिए तीनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में आज पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी, जिसमें से IAS समीर विश्नोई को टीम कोर्ट में पेश करने जा रही है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर, अजय नायडू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़, देवेंद्र नगर में रहने वाले सीए वियज मालू, कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल, कोयला व्यपारी जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पार्टनर नवनीत तिवारी, शराब कारोबारी अमोलक भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा था.
इसके अलावा ईडी की टीम ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, खनिज विभाग के संचालक और विकास निगम के एमडी जेपी मौर्य, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई के ठिकानों पर दबिश दी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक